71 वें अमृत वर्षम पर, -------------------- दिया स्वर्ग सा अभिनव परिसर..
--------------
इंजिनियर अरुण कुमार जैन
------
कोटि नमन, वंदन, अभिनन्दन,
परम कृपालु माता,,
दिया स्वर्ग सा अभिनव परिसर,
स्वास्थ्य, उल्लास प्रदाता.
आठ वर्ष पहिले तक इस पर,
मिट्टी, पत्थर, खेती,,
सदा रात दिन श्रम करके भी,
मिले पेटभर रोटी.
अमृता हॉस्पिटल शिलान्यास से,
बदली अम्मा काया,,
हजारों से कई करोड़ के, धन को हमने पाया.
खुले सभी को द्वार जो इसके,
हर मन हर्ष है आया,,
सब रोगों की सहज चिकित्सा,
मिली हमें हे माता.
यू. पी., एम. पी., राजस्थान से,
एन. सी. आर. में आते,,
दिव्य स्वास्थ्य का वर पाकर माँ,
सब जन अब मुस्काते.
सभी तरह की शिक्षा भी है, श्रेष्ठ भोजन, आवास,,
तन, मन को स्फूर्ति, शांति,
सतत प्रगति उल्लास.
प्रभु, गुरु का वंदन वंदन सब करते,
मन को स्वस्थ बनाते,,
पाठशाला में निर्धन बच्चे,
जीवन अमृत पाते.
कई हजार रोजगार मिले हैं,
विगत एक दशक से,,
कोटि जनों को तृप्ति मिली है, अम्मा के इस वर से.
एन. सी. आर.व उत्तर भारत,शीश झुकाते अम्मा,,
अमृता हॉस्पिटल का वर देकर,बनी लक्ष्मी, जगदम्बा.
इकहत्तर वें अमृत वर्षम पर,
वंदन माँ स्वीकारें,,
आरोग्य, ज्ञान, नैतिकता, शांति,
प्रगति सदा हम पावें.
-------------
अमृता हॉस्पिटल फ़रीदाबाद, हरियाणा
मो. 7999469175