अवध में राम आए है का लोकार्पण



अयोध्या । पद्मनाभ साहित्य परिषद हाजीपुर , वैशाली , बिहार की ओर से विश्वामित्र आश्रम अयोध्या के परिसर आयोजित श्रीराम काव्योत्सव के अवसर पर अवध में राम आए है का विमोचन किया गया । पद्मनाभ सहित परिषद की विशेष प्रस्तुति अवध में राम आए है ( साझा संकलन ) का विमोचन करते हुए कहा कि साहित्य , संस्कृति एवं शिक्षा तथा भगवान राम के प्रति श्रद्धा सुमन का रूपांतरित करता है अवध में राम आए है । साझा काव्य संकलन अवध में राम आए हैं में दी गयी कविताएं भावी पीढ़ियों को मार्गदर्शन करेगी । पुस्तक लोकार्पण समारोह में अवध में राम आए है कि संपादिका डॉ. प्रतिभा कुमारी परासर , अतिथि संपादक डॉ. जंग बहादुर पांडेय , सह संपादक नंदन मिश्र , स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा कवियित्री लेखिका वसुंधरा की संपादिका उषाकिरण श्रीवास्तव ,  डॉ. विद्या चौधरी आदि ने भगवान राम एवं साझा संकलन पर अपने अपने विचार प्रकट किए ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?