“हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत “तिरंगा रन” एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ, 13 अगस्त, 2024
ललित कला अकादेमी निरंतर कला और कलाकारों के प्रोत्साहन एवं विकास के लिए कला की गतिविधियां करती आ रही हैं। प्रमुखतः कलाकारों की सुविधा के लिए कार्यशाला के माध्यम से कार्य करने हेतु अवसर प्रदान करना, कला शिविर, प्रदर्शनी, छात्रवृत्ति इत्यादि है ।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ (9-15 अगस्त 2024) के अन्र्तगत ‘‘तिरंगा रन‘‘ का आयोजन आज दिनांक 13.08.2024 को बडे धूम धाम से गया। इसी क्रम में देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जुड़ाव और देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आयोजन की मुख्य अतिथि डॉ. रोशन जैकब, मंडलायुक्त, लखनऊ द्वारा आयोजन का उद्घाटन किया गया, “तिरंगा रन” का शुभारंभ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय से पुरनिया चैराहे होते हुए ललित कला अकादेमी क्षेत्रीय केन्द्र में देश भक्ति धुन पर लोक नृत्य की प्रस्तुति के उपरान्त पुनः तिरंगा रन सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय के लिए प्रस्थान किया।
तिरंगा रन में ललित कला अकादेमी, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के कार्यरत कलाकार व छात्रवृत्ति प्राप्त कलाकार, लखनऊ विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ, गोयल इंस्टिट्यूट, स्टडी हॉल स्कूल गोमती नगर संग विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों, कलाकारों के साथ-साथ कला प्रेमियों ने भी बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को डॉ. देवेन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्रीय सचिव और प्रो. अनुराधा तिवारी, प्राचार्या द्वारा कलाकारों और छात्र-छात्राओं को तिरंगा, टी-शर्ट और कैप वितरित किए गए तथा कार्यक्रम की रूप रेखा की विस्तृत जानकारी तथा क्षेत्रीय सचिव ने सभी को राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान के लिए प्रतिज्ञा दिलाई।
तिरंगा रन के दौरान लोक एवं जनजातीय कला संस्थान लखनऊ के सहयोग से तिरंगा रन में लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई साथ ही महाविद्यालय में समापन के पूर्व देश प्रेम से ओत-प्रोत संगीत प्रस्तुति की गई। “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत आज “तिरंगा रन” और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 अगस्त 2024 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित किया गया। संगीत में रंग दे बसंती, माँ तुझे सलाम इत्यादि की प्रस्तुति हुई। प्रस्तुति के समय वन्दे मातरम एवं जय हिन्द के साथ समापन हुई।
आयोजन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, और लोक एवं जनजाति कला संस्थान लखनऊ के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रगान से सम्पन्न हुआ।
‘‘तिरंगा रन‘‘ में विशेष रूप से डाॅ. मनोरमा सिंह, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि
क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ, डाॅ. कीर्ति विक्रम सिंह,सहायक निदेशक,इग्नू लखनऊ, वरिष्ठ श्रीमती किरण राठौर, श्री अजीत सिंह, श्री शिब बालक, श्रीमती ममता राभा, श्रीमती पूनम नाग चर्तुवेदी तथा पूनम नागू, श्री वेणुगोपाल पाराशर, श्री प्रेम सागर शर्मा, श्रीमती सौम्या अग्रहरि, श्री ज्ञानेन्द्र एवं केन्द्र के अन्य कर्मचारी व नगर के कला प्रेमी कार्यक्रम के उपस्थित रहे।