संजय कुमार सिंह ने संभाला एलडीए में नजूल अधिकारी का पदभार
लखनऊ : 23 अगस्त, 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में नजूल अधिकारी के महत्वपूर्ण पद पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश शासन के नियुक्ति अनुभाग तीन द्वारा की गई है।
संजय कुमार सिंह ने अपने नए पद का कार्यभार संभाल लिया है और अब से वह नजूल अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस नई जिम्मेदारी के तहत, संजय कुमार को एलडीए में नजूल संबंधी मामलों की देखरेख करनी होगी, जिसमें सरकारी भूमि और उससे संबंधित विभिन्न मुद्दों का प्रबंधन शामिल है।
संजय कुमार सिंह इससे पहले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में तैनात थे। वहां उन्होंने महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियों को निभाया और निर्वाचन से जुड़े कार्यों का सफलतापूर्वक संचालन किया।
संजय कुमार की प्रशासनिक दक्षता और पूर्व के अनुभवों का लाभ लखनऊ विकास प्राधिकरण को मिलेगा। एलडीए के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।