मेधावी छात्र प्रोत्साहन धनराशि, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 


ललितपुर। उ०प्र० सरकार द्वारा लागू की गयी मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में यू०पी०बोर्ड, यू०पी०संस्कृत वोर्ड, आई०सी०एस०सी० बोर्ड एवं सी०बी०एस०सी० बोर्ड में राज्य की मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले एवं जनपद में यू०पी० बोर्ड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को आज दिनांक 29.06.2024 को प्रोत्साहन धनराशि, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के अन्तर्गत मुख्यमंत्री  उ०प्र० द्वारा प्रदेश के 170 छात्र/छात्राओं एवं लखनऊ जनपद के 25 छात्र/छात्राओं को लोक भवन लखनऊ में सम्मानित किया गया।  मुख्यमंत्री  ने इन मेधावी छात्र/छात्राओं को 1.00 लाख रुपये, 01 टेबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। लखनऊ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपदों में दिखाया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद ललितपुर के राजकीय इण्टर कॉलेज के सभागार में हुआ जहाँ जनपद के माननीय सदर विधायक  रामरतन कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, पूर्व क्षेत्रीय मन्त्री, भाजपा श्री गन्धर्व सिंह राजपूत शिक्षक विधायक प्रतिनिधि श्री केदारनाथ तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी  के०के० पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक  ओम प्रकाश द्वारा जनपद के हाईस्कूल के 10 एवं इण्टरमीडिएट के 10 छात्र/छात्राओं को 21-21 हजार रूपये की धनरशि के डेमों चैक, 01-01 टैबलेट, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गा। उक्त सम्मान प्राप्त करके छात्र/छात्राओं अत्यधिक प्रसन्न हुए तथा आगे भी इसी प्रकार की उपलब्धियों हासिल करने के लिए निरन्तर आगे बढने का संकल्प लिया गया। छात्र छात्राओं को 21000/- हजार रूपये की प्रोत्साहन धनराशि कोषागार के माध्यम से डी०बी०टी० से उनके खातों में भेजी गयी।
कार्यकम को सम्बोधित करते हुए ललितपुर के सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा ने कहा कि हमारी सरकार वर्ष 2017. से ही प्रतिवर्ष मेधावी छात्र/छात्राओं को
सम्मानित करके उनके भविष्य को सुधार रही है। उपरोक्त योजना को और अधिक विस्तार दिया जायेगा।
कार्यकम को भाजपा ललितपुर के जिलाध्यक्ष  राजकुमार जैन, पूर्व श्रेत्रीय संगठन मंत्री गन्धर्व सिंह राजपूत, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि  केदारनाथ तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी  के०के० पाण्डेय द्वारा सम्बोधित किया गया तथा सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामना प्रदान करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की परफोरमेन्स प्राप्त करने हेतु संकल्प दिलाया गया।
कार्यकम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक, ललितपुर द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों को बुकें देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया तथा कार्यकम के उद्देश्य एवं महत्व के बारें में सभी को अवगत कराया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, द्वारा अमर उजाला दैनिक समाचार पत्र का भी हार्दिक अभिनन्दन किया गया जिनके द्वारा उपरोक्त मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में  धमेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, ललितपुर, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज, ललितपुर श्रीमती पूनम मलिक, प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल दावनी  कोमल सिंह नरवरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के  अजय सिंह राठौर, रामकुमार सिंह वरिष्ठ सहायक,  दयाशंकर गुप्ता लेखाकार,  प्रवीण श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक,  इन्द्रेश मोहन गुप्ता वरिष्ठ सहायक, राजकीय इण्टर कालेज ललितपुर एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज, ललितपुर के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज ललितपुर  धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों, प्रधानाचार्यो, शिक्षक अभिभावकों, छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन  अमित कुमार शुक्ला, प्रवक्ता रसायन विज्ञान राजकीय इण्टर कालेज, ललितपुर द्वारा किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?