पिछले चार वर्षो से यहां बीजारोपण कार्यक्रम




 ये है रतलाम जिले की

सातरुंडा माताजी पहाड़ी....जहां मां #कवलका अपने दिव्य रूप में विराजित है... यहां प्रतिदिन सैकड़ों भक्त माताजी के दर्शन के लिए दूर दूर से पधारते है....यहां 2019 से संस्था और आसपास के गांवों के सहयोगी कार्यकर्ताओं की मदद से पहाड़ी पर लगातार हरियाली बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है ...पिछले चार वर्षो से यहां बीजारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जिसमे प्रतिवर्ष सवा लाख बीज गेंती से गड्ढा खोदकर रोपित किए जा रहे है,इस वर्ष के बीजारोपण के बाद यहां पूरे पांच लाख बीज रोपित हो जायेंगे...निश्चित ही आने वाले वर्षो में यह पहाड़ी पूरी हरी भरी होगी और #जैवविवधता से संपन्न होगी...


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?