कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। - -राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल
------
लखनऊ : 17 जून, 2024
समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल जी ने विद्यार्थियों से कहा कि उनके आगामी जीवन में संस्थान से ग्रहण की गयी शिक्षा और मूल्य उनका मार्गदर्शन करेंगें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का आशय सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान नहीं है, बल्कि शिक्षा वह साधन है जो कौशल और ज्ञान के साथ-साथ मानवीय मूल्यों की समझ भी विकसित करे।
विद्यार्थियों को दायित्व बोध कराते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि भारत इस समय सबसे अधिक युवा आबादी वाले देशों में है, विद्यार्थी देश को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें और राष्ट्रहित को सदैव सर्वोपरि रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प और पूर्ण समर्पण के साथ लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेणा दी और कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। अच्छे शिक्षण की सार्थकता यही है कि विद्यार्थी जीवन भर कुछ न कुछ सीखे। उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जैन ग्रुप के चेयरमैन एवं संस्थापक जैन कॉलेज, वी० पी० पुरम बेंगलुरु डॉ0 चैनराज रायचंद, प्रधानाचार्य जैन कॉलेज वी० पी० पुरम डॉ0 एस. एन. नटराज ,प्रधानाचार्य जैन कॉलेज जयनगर डॉ0 नलिनी सतीशचंद्रा, नैक के पूर्व निदेशक डॉ0 एस. सी. शर्मा, शिक्षकगण ,विद्यार्थी तथा अन्य आमंत्रित महानुभाव उपस्थित थे।