पूजा राजपूत
परिचय: लेखन कविता, व्यंग
पूजा राजपूत एक भावनात्मक कवयित्री हैं। वे श्रृंगार, प्रकृति और देश प्रेम की कवितायें लिखना पसंद करती हैं। इसके आलावा इन्हें हिंदी कविताएँ लिखना एवं बच्चों को हिंदी नाटकों में अभिनय सिखाना इन्हें बेहद पसंद है। वे दिल्ली शहर से हैं और इंग्लैंड में पिछले उन्नीस वर्षों से रह रहीं हैं।