संदीप व्यास
उदयपुर (भारत) में जन्मे संदीप व्यास वतर्मान में न्यूजर्सी अमेरिका में रह रहे हैं। । आईटी विशेषज्ञ के रूप में कई संस्थानों से जुड़े संदीप छंद मुक्त कविताएँ लिखते हैं। उनकी कविताएँ कई प्रतिष्ठित ऑनलाइन पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। वह न्यू जर्सी में शुरू की गई सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था 'झिलमिल' की कार्यकारिणी के सदस्य हैं