बिहार की लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव मॉरीशस में सम्मानित
पटना ।मिनिस्ट्री आफ आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज मॉरीशस द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय भोजपुरी महोत्सव 06 से08 मई,2024 तक मॉरीशस में चला ।इसका उद्घाटन मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रबिंद जगन्नाथ के कर कमलों से हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार, बिहारी एवं भोजपुरी की बातें की। त्रि दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुरी भाषा, कला, संस्कृति और विरासत के अतिरिक्त इसके साहित्य पर अन्य राष्ट्रों से पहुंचे डेलिगेट्स एवं स्थानीय लोगों ने भी बातें रखी। इस बीच बिहार की लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव जो मॉरीशस में भारत का प्रतिनिधित्व अपनी भोजपुरी लोकगीतों की प्रस्तुति से की, जिसमें डेलिगेट्स और स्थानीय दर्शक भाव विभोर हो गए। मनीषा जी ने मुझे बताया कि मॉरीशस जाने के बाद मुझे यह देखने, सुनने को मिला कि हमारी संस्कृति को जो गिरमिटिया लोग लेकर गए उनके प्रति समर्पण भाव है। यहां के लोग भाषा एवं संस्कृति को अपने दिल एवं व्यवहार में बसा के रखे हुए हैं। सबसे दिलचस्प बात मुझे यह लगी कि कभी भी और कितना भी आप आधुनिक हो जाएं, अपनी भाषा और संस्कृति को कभी ना भूलें। यहां की खूबसूरती आंखों से देखते ही बनती है। यहां के खान-पान में दालपुरी एवं लिट्टी चोखा की प्रमुखता है ,जो यहां सभी होटलों में उपलब्ध है। मॉरीशस में खासकर भारत एवं बिहार के प्रति अटूट स्नेह है,जो स्नेह हम लोगों को भगवान राम और भक्त हनुमान में मिला था। समापन समारोह मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन के द्वारा हुआ।
प्रस्तुति_
दुर्गेश मोहन, बिहटा,पटना( बिहार)