हनुमत सेवा समिति द्वारा राम हनुमत संकल्प यात्रा शुरू
- लखनऊ के हुसैनगंज
राम हनुमान मंदिर से हुई शुरू
- 51 मंदिरों की यात्रा
करते हुए 23 अप्रैल को प्रयागराज में लेगी विराम
लखनऊ, सोमवार 22 अप्रैल। प्रभु
राम के अनन्य
भक्त हनुमान महाराज के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर सोमवार
22 अप्रैल को हनुमत सेवा समिति की ओर से राम हनुमत
संकल्प यात्रा स्थानीय हुसैनगंज के राम हनुमान
मंदिर से शुरू हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने जयकारे
लगाए और हनुमान चालीसा का वितरण किया।
हनुमत सेवा समिति के अध्यक्ष
और
यात्रा के संयोजक विवेक पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि “राम हनुमत संकल्प
यात्रा”
स्थानीय हुसैनगंज स्थित प्रतिष्ठित राम हनुमान मंदिर से शुरू
होकर 51
मंदिरों
की यात्रा करते हुए हनुमान महाराज के जन्म उत्सव के दिन मंगलवार 23 अप्रैल
को
प्रयागराज स्थित प्रतिष्ठित लेटे हनुमान जी मंदिर परिसर में विराम लेगी। इस यात्रा का
उद्देश्य है कि लोग मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रेरक आचरण को अपने जीवन में उतारे। अकसर लोग प्रभु
राम को तो मानते हैं पर उनकी कही बातों का अनुसरण नहीं करते हैं।
इस यात्रा के दौरान और मंदिरों में हनुमान चालीसा का वितरण करके भक्तों से संकल्प भी करवाया जा रहा है कि वह हर मंगलवार को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।