होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन के 269 वे जन्मदिवस के अवसर पर भव्य समारोह
एच. पी.सिंह
लखनऊ,होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन के 269 वें जन्मदिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन 5 / 147, विनीत खण्ड, गोमती नगर में किया जा रहा है। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुशायरा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का केंद्रीय आकर्षण रहेगी।यह जानकारी डॉ. उमंग खन्ना ने देते हुए कहा है कि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी (उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश), श्री श्याम दास जी, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी (मेयर लखनऊ), श्री पंकज सिंह जी (विधायक नोएडा), डॉ. हरि ओम (आईएएस), श्री पवन सिंह चौहान (एमएलसी), डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी (आईपीएस), श्री राजेश कृष्णा (आईपीएस), डॉ. अली अब्बास मेंहदी (एरा यूनिवर्सिटी), महंत धर्मेंद्र दास जी, श्री श्री तुलसीदास जी महाराज, डॉ. डी. के. सोनकर (प्राचार्य राजकीय नेशनल मेडिकल कॉलेज), डॉ. यू. एस. पाल (मेडिकल कॉलेज) है।