माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव, बच्चियों ने खूबसूरत प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा
लखनऊ. माउंट कार्मल कॉलेज में कक्षा 1 से 2 की छात्राओं ने बड़ी धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया। जिसकी थीम मिरियाड ऑफ कलर्स रही। इसमें मिषिका शुक्ला, पाखी ग्रोवर, शिविया राय और अन्य छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्लास टीचर रश्मि पांडे ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। वहीं प्रिंसिपल सिस्टर जैनेट अभिवावकों और छात्राओं को संबोधित किया।
इस वार्षिक उत्सव की थीम ऐसी थी जिसमें हर धर्म के त्योहारों को बहुत ही सुंदरता से प्रस्तुत किया गया। और नन्हें मुन्ने बच्चों को हर त्योहारों की विशेषता के बारे में अच्छे से समझाया गया। बच्चों के वेशभूषा के द्वारा सम्पूर्ण भारत एक ही प्रांगण में नजर आया। इसके अलावा बच्चों ने देशभक्ति थीम पर भी नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के दौरान पूरा ऑडिटोरियम अतिथियों एवं अभिवावकों से खचाखच भरा हुआ था।