थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में गणेश उत्सव में लखनऊ के कलाकारों द्वारा श्रृगांरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति
लखनऊ, दिनांक 25.09.2023। थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में विश्व हिन्दू परिषद एशोसिएशन द्वारा 16वाँ गणेश महोत्सव का आयोजन निमिबुत्र स्टेडियम बैंकाक में किया गया जिसमें भारत वर्ष के अनेक प्रान्तों के सुप्रसिद्व कलाकारों ने हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम की श्रंखला में लखनऊ घराने की सुप्रसिद्व कथक नृत्यांगना व गुरू ड0 मीरा दीक्षित द्वारा अपने दल के 4 अन्य वरिष्ठ कलाकारों के साथ कथक की मनमोहन प्रस्तुति पेश की गयी जिनके नाम क्रमशः राघवेन्द सिंह्र, तनु श्री, शैलेन्द्र सिंह व अरिन्दम सिंह है।
उपरोक्त कार्यक्रम में डा0 मीरा दीक्षित के नेतृत्व में लखनऊ का श्रृगांरी नृत्य समूह अपने शास्त्रीय नृत्य कथक की शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति पेश कर अपना तथा अपने देश का नाम थाईलैण्ड की धरती पर बिखेरकर भारतवर्ष तथा लखनऊ का नाम रोशन किया।