हाईवे पर दुर्घटनाएं रोकने हेतु बेसहारा गौवंशों के सींग पर लगाएं रेट्रो रिफ्लेक्टर स्टिकर
पाली। पुलिस अधीक्षक डॉ गगन दीप सिंगला के निर्देशानुसार जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रादेशिक परिवहन विभाग पाली प्रकाश सिंह राठौर के संयुक्त तत्वावधान में हाईवे पर बेसहारा पशुओं की टक्कर से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए अब बेसहारा
वाहन चलाते समय नियमों के प्रति जागरूक व संवेदनशील न होना अपने आप में एक गंभीर चिंता का विषय है: आरटीओ पाली
पशुओं की सींग में रेडियम स्टिकर लगाए यह रेडियम वाहनों की रोशनी पड़ते ही चमक उठेगा। इससे वाहन चालक सतर्क हो जाएंगे और हादसों पर विराम लगेगा। सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया की समय-समय पर गौवंशों के गले मे चमकदार
रेडियम पट्टी लगाई जा रही है यह रेडियम बेल्ट (पट्टी) हाईवे पर घूमने वाले पशुओं को रात के अंधेरे में दुर्घटना का शिकार होने से बचाने के लिए लगाया जाता है, जिसे सामने की ओर से आने वाले वाहन चालक को आसानी से गोवंश दिख सकें और अपनी सहित गौवंश की भी
रक्षा कर सके हमारी मुख्य प्राथमिकता है हाईवे पर शुन्य दुर्घटना सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत दैनिक आधार पर आम जन को पंपलेट सूरक्षा फिल्म के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं जो निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के स्टाफ उपस्थित रहे।