‘सतत विकास के लिए विज्ञान’ विषय पर ‘जी-20’ यूथ कॉन्क्लेव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ,आकाशवाणी, लखनऊ द्वारा 03 अगस्त 2023 को एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ में ‘सतत विकास के लिए विज्ञान’ विषय पर ‘जी-20’ यूथ कॉन्क्लेव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले तीन ‘जी-20’ यूथ कॉन्क्लेव जून एवं जुलाई माह में आकाशवाणी सभागार, उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी और डीपीएस, एल्डिको में भव्य रूप से आयोजित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम का आरंभ जल योद्धा पद्मश्री उमा शंकर पांडेय, कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे, एमिटी विश्वविद्यालय के डीन डॉ0 राजेश तिवारी, एआईआईटी के निदेशक बिग्रेडियर उमेश चोपड़ा, आकाशवाणी से श्रीमती रश्मि चौधरी, और डॉ0 सुशील कुमार राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आकाशवाणी, लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के संकल्पों एवं मार्गदर्शन के कारण हमारा देश आज चहुमुखी उन्नति एवं विकास के रास्ते पर अग्रसर है। और यूथ कॉन्क्लेव का उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति एवं विरासत से परिचित कराना है। एमिटी विश्वविद्यालय के डीन (एकेडेमिक्स) डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि देश की यूथ कॉन्क्लेव के माध्यम से युवाओं को जाग्रत एवं प्रेरित करना एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य में हमारे देश की सभ्यता, संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी अब युवाओं की ही है।