प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन्वेस्टर समिट के नाम पर लगातार इवेन्ट का खेल खेल रही-कृष्णकांत पाण्डेय
लखनऊ, 09 जनवरी 2023।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने जारी प्रेस बयान में बताया कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन्वेस्टर समिट के नाम पर लगातार इवेन्ट का खेल खेल रही है। उसी तहत अगले महीने फरवरी में भी इन्वेस्टर समिट के नाम पर खेल खेला जाना है। जहां पूरा प्रदेश महंगाई, बेरोजगारी की मार झेल रहा है वहीं प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपया पुनः खर्च किया जायेगा। यदि जांच हो तो पता चलेगा कि यह प्रदेश के सबसे बड़े घोटालों में एक है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इसके पहले भी कई बार आयोजन किये गये सरकार के सभी दावे हवा हवाई साबित हुए हैं। प्रदेश सरकार को निवेश कितना आया श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि पूरा प्रदेश यह जान सके कि उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा किस मद में खर्च हुआ। जिस तरह से अधिकारियों एवं मंत्रियों को इस इन्वेस्टर समिट के नाम पर विदेशों का भ्रमण कराया गया अपने आप में सरकार पर सवालिया निशान है। जिस प्रदेश में किसान बदहाल हो, नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा हो, छोटे मध्यम व्यापारी टैक्स के बोझ दबा हुआ हो, उस प्रदेश की गाढ़ी कमाई विदेश के दौरों पर खर्च की जाये यह सरकार की नासमझी का परिणाम है।
श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि निवेश का सब्जबाग दिखाकर जिस तरह से विदेश दौरे कराये गये और अब देश के अन्य भागों में कई मंत्री एवं अधिकारी भ्रमण पर निकले हैं इस नाजायज खर्च का परिणाम जनता को भुगतना पडे़गा।
अंत में प्रवक्ता कृष्कांत पाण्डेय ने कहा कि सरकार अविलम्ब श्वेत पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट करे एवं विदेशों में हुए रोड़ शो में कितने इन्वेस्टर शामिल हुए तथा किन-किन उद्योगपतियों से वार्ता हुई जनता को बतायें। पूरी तरह से यह सरकार हवा बाजी की है जमीन पर केवल छुट्टा जानवर, महंगाई व बेरोजगारी है।