जी एच भक्त हाईस्कूल, महुवा जिला - सुरत(गुजरात) में स्थित अटल टिंकरिंग लेब द्वारा तीन दिवसीय एडवांस्ड रोबोटिक्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया
आज सुरत जिले के महुवा नगर में आई जी एच भक्त हाईस्कूल, महुवा की अटल टिंकरिंग लेब द्वारा तीन दिवसीय एडवांस्ड रोबोटिक्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया
वर्कशॉप के दौरान छात्रों के द्वारा स्वनिर्मित वाईफाई कार और ड्रोन का प्रेजेंटेशन किया गया॥ इस प्रेजेंटेशन की महुवा विभाग केलवनी मंडल ने बहुत ही सराहना की॥ यह कार्यक्रम 10 जनवरी 2023 के दिन शुरू हुआ था॥ लगातार 3 दिनों तक छात्रों ने टेक्निकल इंस्ट्रक्टर के अंडर में संपूर्ण मार्गदर्शन लेकर खुद वाईफाई कार और ड्रोन को असेंबल किया॥ स्कूल के सभी विज्ञान शिक्षकों ने अपना योगदान दिया॥ वर्कशॉप में कक्षा 8 से कक्षा 11 तक के बच्चों को टीम बनाकर वर्क दिया गया था॥ प्रेजेंटेशन के दिन महुवा विभाग केलवणी मंडल के प्रमुख श्री सुभाषभाई भक्ता ने पूरे कार्यक्रम में सहभागी होकर छात्रों को प्रोत्साहित किया ॥ महुआ विभाग केलवणी मंडल के मानद मंत्री श्री जनकभाई देसाई ने अपने आशीर्वचन दिए॥ महुवा विभाग केलवणी मंडल की ओर से सभी भाग लेने वाले बच्चों को प्रमोशनल गिफ्ट देने का वादा किया गया ॥ मंडल के अन्य कर्मचारी श्री रजनीशभाई देसाई, श्री निखिलभाई व्यास ने भी हाजरी देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई॥ स्कूल परिसर के डायरेक्टर श्री परीन महेता ने भी इस पूरी इवेंट के सहभागी रहकर बच्चों को प्रोत्साहित किया॥ स्कूल के सभी शिक्षकों ने अपना पूरे पूरा योगदान दिया ॥ स्कूल के आचार्य श्री डॉ.ऋषिकेश भट्ट साहेब ने इस पूरी इवेंट को बहुत ही सराहा और एक ओर वर्कशॉप लॉन्च करने का वादा किया॥ इस पूरे कार्यक्रम का संचालन स्कूल की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती अर्चना एम. जोषी और उनकी टीम द्वारा किया गया था॥ इस पूरी टिम और स्कूल के सभी शिक्षकों को महुवा विभाग केलवणी मंडल ने शुभकामनाएं दी और उनके कार्य को सराहा॥
हमारे संवाददाता ने जब पुछा गया स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षिका व यह कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों से पुछा गया तब कुछ इस तरह दी जानकारी आज के कार्यक्रम की
महुवा से हमारे संवाददाता चंद्रकांत सी पूजारी की एक रिपोर्ट