प्रशिक्षण के द्वितीय स्तर में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा -मंत्री संदीप सिंह
लखनऊ: 23 दिसम्बर, 2022
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री संदीप सिंह की अक्ष्यक्षता में गत दिवस बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज एस०सी०ई०आर०टी०, लखनऊ के सभाकक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक में श्री विजय किरन आनन्द महानिदेशक स्कूल शिक्षा, श्री मधुसूदन हुल्गी, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश, श्रीमती शुभा सिंह, शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ, डॉ० अंजना गोयल, निदेशक, एस0सी0ई0आर0टी0, उत्तर प्रदेश उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में एस०सी०ई०आर०टी० के डॉ० पवन सचान, संयुक्त निदेशक (एस०एस०ए०), श्रीमती दीपा तिवारी, सहायक शिक्षा निदेशक, श्रीमती पुष्पा रंजन, सहायक उप शिक्षा निदेशक (पशि०) एवं श्रीमती पूनम नौटियाल, शोध प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
इस समीक्षा बैठक में निष्ठा 4.0 (ई०सी०सी०ई०) ऑनलाइन प्री-प्राइमरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने बटन दबाकर किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर निष्ठा 4.0 (ई०सी०सी०ई०) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एन0सी0ई०आर०टी०, नई दिल्ली द्वारा प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा हेतु किया गया है। यह प्रशिक्षण दो स्तरों पर प्रदान किया जाएगा, प्रथम स्तर का प्रशिक्षण दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा, जिसमें डायट्स के नामित संकाय सदस्य समस्त जनपदो के ए०आर०पी० एवं शिक्षक संकुल बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से डी०पी०ओ०, सी०डी०पी०ओ० एवं सुपरवाईज़र सम्मिलित होंगे।
श्री सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के द्वितीय स्तर में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्राप्त करके हमारे ए०आर०पी०, शिक्षक संकुल, डायट संकाय सदस्य, पूर्व प्राथमिक शिक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अवधारणाओं से परिचित हो सकेंगे तथा प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर अपना योगदान दे सकेंगे साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक और ऐप i-smart Initiative भी लॉन्च किया गया। यह Whatsapp ऐप है, जिसके अन्तर्गत गणित, हिन्दी, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर पढ़ाये जाने वाले पाठ, टीचिंग पैडागॉजी कन्सेप्ट वीडियोज़ शिक्षकों को प्रेषित किये जायेंगे।