यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा* ने यूपी सरकार के प्रमुख सचिव आवास एवम टैक्स नितिन रमेश गोकर्ण को किया सम्मानित
वाराणसी,पी एम संसदीय क्षेत्र वाराणसी में
विभागीय समीक्षा एवम स्थलीय निरीक्षण के बाद श्री गोकर्ण जी की निष्पक्ष व प्रभावशाली प्रशासनिक कार्यशैली के संज्ञान स्वरूप , " काशी विश्वनाथ कोरिडोर( चंदन चिप्स निर्मित) का प्रतीक एवम् एक दुशाला समर्पित कर भावपूर्ण सम्मान दिया गया।
लोकमाया मीडिया समूह के काशी हेड एवम उपजा वाराणसी के निर्विरोध निर्वाचित
उपाध्यक्ष हृदय नारायण पाण्डेय तथा उपजा के प्रदेश मंत्री श्री अनिल कुमार अग्रवाल की अगुवाई में बनारस बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट रामप्रवेश सिंह तथा निवर्तमान अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र शर्मा ,उपजा के महा मंत्री आंनद मिश्रा आदि ने काशी की प्राचीनता व नवीनता दोनों स्वरूप के सापेक्ष आधुनिक क्योटो* और त्वरित सामयिक विकास पर गहन विचार विमर्श किया।बताते चले कि गोकर्ण जी वाराणसी में डी एम और कमिश्नर के अपने सफलतम कार्यकाल के दौरान मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कोरिडोर के आरम्भिक गम्भीर शुरुआत ( नीव के पत्थर) एवम कार्य तीव्रता के लिए श्री गोकर्ण जी द्वारा किए गए प्रशासनिक कर्तव्यों के सामयिक निर्वहन को अति सराहनीय बताते हुए आने वाले समय में मुख्य मंत्री योगी जी के निर्देशन में ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस के साथ साथ समाज चौथे स्तंभ पत्रकारों के हित में भी वाराणसी में जनहित योजनाओं को लागू कर मूर्त रूप देने में सामयिक एवम प्रशासनिक सहयोग देते रहने का भी निवेदन किया।
इस संदर्भ में श्री गोकर्ण साहब ने अपना हर संभव सक्रिय सहयोग देने तथा उपजा पदाधिकारियों के निवेदन को शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिया। साथ ही उपजा के पदाधकरियों और बनारस बार के वर्तमान एवम भूतपूर्व दोनों अध्यक्षों धन्यवाद देते हुए आगामी नव वर्ष की शुभकामना भी दिया।