"दुष्यंत की पुण्यतिथि पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन"
अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम के तत्वावधान में साहित्य के अमिट हस्ताक्षर, गजल सम्राट दुष्यंत कुमार की पुण्य तिथि के अवसर पर डॉ. भीखी प्रसाद "वीरेन्द्र," की अध्यक्षता एवं संस्था के संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में 30 दिसंबर, 2022, शुक्रवार को सायं 4 बजे से गूगल मीट के माध्यम सेे एक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भारत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय चीन, डॉ. मीरा सिंह, फिलाडेल्फि, अमेरिका, श्री विनोद कुमार दुबे, सिंगापुर एवं श्री शांति प्रकाश उपाध्याय, सिंगापुर उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन गीत प्रस्तुत करेंगे जम्मू से प्रो. डॉ. प्रवीण मणि त्रिपाठी "शांतेय" एवं संस्था के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र नाथ शुक्ल के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन होगा। आप भी इसमें सादर आमंत्रित हैं।
इसमें शामिल होने हेतु अब तक जिनकी सहमति मिल चुकी है-
डॉ. ओम प्रकाश पांडेय, सिलीगुड़ी।
डॉ. अलका अरोड़ा, देहरादून।
श्रीमती विद्युत प्रभा चतुर्वेदी 'मंजु', देहरादून।
डॉ. विपिन किशोर प्रसाद, प्राचार्य, रमा मेडिकल कॉलेज, कानपुर।
श्री शारदा प्रसाद दुबे, 'शरतचंद्र' थाणे, मुंबई।
श्रीमती भावना सिंह, (भावनार्जुन) अलीगढ़।
श्रीमती मधु प्रसाद, अहमदाबाद, गुजरात।
श्री दुर्गेश मोहन, समस्तीपुर
कश्मीरा सिंह, छपरा।
श्री मनोज शर्मा, सीवान।
अर्चना आर्याणी, सीवान।
डॉ. लोकेश शर्मा, भरतपुर, राजस्थान।
श्रीमती पुतुल मिश्रा, सिलीगुड़ी।
श्री मोहन महतो, सिलीगुड़ी।
अन्नपूर्णा मालवीया,(सुभाषिनी), प्रवक्ता, प्रयागराज
श्री मुकेश अमन, बाडमेर, राजस्थान।
दिव्या दुबे, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश।
श्री महेश ठाकुर "चकोर", मुजफ्फरपुर।
श्री ईश्वरचंद्र जायसवाल, संत कबीर नगर, उ.प्रदेश।
तनुजा चौहान, नासिक, महाराष्ट्र।
सुशील बरेलिया।
श्री विनोद कुमार रजक, आसनसोल।
श्री देवी प्रसाद पांडेय, प्रयागराज।
डॉ. अनिल कुमार पांडेय "अकेला"
प्रो. डॉ. बिक्रम साव, नैहटी।
मनीषा खटाटे।
डॉ. प्रेम कुमार शुक्ल "प्रतीक", दिल्ली।
सुश्री विभा द्विवेदी, सीवान।
⭐विशेष द्रष्टव्य - पूरा कार्यक्रम "गूगल मीट" के साथ-साथ "यूट्यूब" एवं "फेसबुक" पर लाइव प्रसारित होगा।