राजकीय आई.टी.आई. लखनऊ को रोजगार मेले में 80 अभ्यर्थियों को


रोजगार एवं 20 अभ्यर्थियों को शिशिक्षु हेतु हुआ चयन

  लखनऊ: 30 नवम्बर, 2022

 राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, में रोजगार मेले का आयोजन गया है जिसमें 8 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन आर0 एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया एवं बताया कि रोजगार दिवस में लगभग 190 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें साक्षात्कार के उपरान्त 80 अभ्यर्थियों का चयन रोजगार एवं 20 शिशिक्षु का चयन किया तथा चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को 12.12.2022 को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय बृहद रोजगार में 50 से अधिक कम्पनियों के सम्मिलित होने एवं लगभग 5000 पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिल एण्ड प्लेसमेन्ट सेल ने बताया कि आगामी रोजगार मेलों की जानकारी हेतु संस्थान के यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने से किसी अपडेट की जानकारी मिलती रहेगी एवं किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक दूरभाष नम्बर 0522-7118462 एवं 8840249536 पर वार्ता कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?