सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 के 03 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त



लखनऊ: 30 नवम्बर 2022


सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 के सेवानिवृत्त 03 कार्मिकों का विदाई समारोह सूचना निदेशालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त 03 कार्मिकों श्री सुनील कुमार वोहरा, फिल्म वितरण अधिकारी, श्री शिवशंकर, जेष्ठ लेखा परीक्षक तथा श्री मो0 अकरम, कैमरा अटेण्डेण्ट को संयुक्त निदेशक श्री सर्वेश दुबे, श्री भूपेन्द्र सिंह यादव, उपनिदेशक श्री हरिशंकर त्रिपाठी, श्रीमती कुमकुम शर्मा द्वारा शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेशक श्री सर्वेश दुबे ने कहा कि नौकरी में ईमानदारी से कार्य करने में अच्छा महसूस होता है। ईमानदारी आपको सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों को विभाग में देयकों के संबंध में कोई भी आवश्यकता पड़ती है, तो उनकी हर सम्भव मदद की जायेगी और साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त कार्मिकों के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना भी की। संयुक्त निदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह यादव ने सेवानिवृत्त कार्मिकों से कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद अपने शेष अन्य दायित्वों तथा नई जिम्दारियों का निर्वहन करने का अवसर मिलता है। उप निदेशक श्री हरिशंकर त्रिपाठी ने कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिक अब अपना आगे का जीवन भी बेहतर ढंग से जीने का पूरा प्रयास करेंगे और पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी करेंगे। उप निदेशक श्रीमती कुमकुम शर्मा ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायू होने की कामना की।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक श्री गोकुल दुबे, श्री सतीश चन्द्र भारती सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?