उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस
कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हैं - आन्द्रा वामसी, मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन
लखनऊ: 15 जुलाई, 2022
आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन परिसर में राजकीय आईटीआई, अलीगंज, प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र (आई.टी.ओ.टी.) तथा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आन्द्रा वामसी, मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ-साथ आर. एन. त्रिपाठी, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई, अलीगंज डी.के. सिंह, निदेशक, प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र (आई.टी.ओ.टी.) तथा मिशन के अधिकारियों व प्रशिक्षणार्थी युवाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ वृक्षारोपण से किया गया। आन्द्रा वामसी, मिशन निदेशक द्वारा उक्त अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हैं। जरूरत उसे बढ़ावा देने व मान्यता देने की है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसी कमी को दूर करने के लिए समग्र शिक्षा पर बल दिया गया है तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण को भी समान महत्व दिया गया है।
कार्यक्रम में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये गये तथा विशेष उपलब्धियां अर्जित करने वाले युवाओं को स्मृति चिह्न भेंट किये गये।