पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में उ0प्र0 राज्य पुरातत्व परामर्शदात्री समिति की बैठक कल
लखनऊ: 25 जुलाई, 2022
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में गठित उ0प्र0 राज्य पुरातत्व परामर्शदात्री समिति की बैठक कल 26 जुलाई, 2022 को अपराह्न 03ः00 बजे गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में रखी गयी है।
यह जानकारी विशेष सचिव संस्कृति श्री आनन्द कुमार ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव नियोजन, महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली, निदेशक संस्कृति निदेशालय, विभागाध्यक्ष प्रा0भा0इ0 एवं पु0 विभाग लखनऊ, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, महानिदेशक राष्ट्रीय सांस्कृतिक संरक्षण अनुसंधान प्रयोगशाला (एन0आर0एल0सी0), महानिदेशक इन्टैक कन्जर्वेशन सेन्टर, लखनऊ, सचिव इन्टैक, 17-लोधी स्टेट नई दिल्ली, अधीक्षण पुरातत्वविद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, लखनऊ मण्डल, आगरा मण्डल, सारनाथ मण्डल, मेरठ मण्डल, झांसी मण्डल सदस्य के रूप में भाग लेंगे।