अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल जी ने किया सचिवालय दर्पण का विमोचन
राज्य कर की संयुक्त सचिव श्रीमती नीरजा कुरील स्कल्पर की वरिष्ठ संरक्षक मनोनीत
सचिवालय : जून। सचिवालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति (स्कल्पर) उत्तर प्रदेश की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक पत्रिका सचिवालय दर्पण त्रैमासिकी का विमोचन सूचना, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल जी के कर-कमलों द्वारा लोक भवन स्थित कार्यालय में किया गया।
इस अवसर पर स्कल्पर के संस्थापक अध्यक्ष/सचिवालय दर्पण के संपादक एवं साहित्य गौरव व विद्यावाचस्पति सारस्वत मानद उपाधि से विभूषित डॉ.अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, स्कल्पर के कोषाध्यक्ष/अनुसचिव हथकरघा सत्येंद्र प्रताप सिंह, सांस्कृतिक सचिव डॉ चांदनी बाला, साहित्य सचिव डॉ वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर, सदस्य अमरनाथ गुप्ता, मयंक मणि मिश्र, विभा राजन, गरिमामयी विमोचन कार्यक्रम में मौजूद थे।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव राज्य कर श्रीमती नीरजा कुरील को स्कल्पर का वरिष्ठ संरक्षक मनोनीत किया गया।
यह पद श्रीमती इंदु बाला कटिहार विशेष सचिव उद्यान एवं प्रसंस्करण के पद से मार्च 2022 में सेवानिवृत्त होने के कारण रिक्त चल रहा था।
श्रीमती नीरजा कुरील को स्कल्पर का वरिष्ठ संरक्षक बनाए जाने पर डॉ अखिलेश कुमार श्रीवास्तव विनीत प्रकाश ओंकार नाथ तिवारी देवेंद्र कुमार सक्सेना स्कल्पर के उपाध्यक्ष/संयुक्त सचिव सहकारिता, डॉ दीपक कोहली स्कल्पर के उपाध्यक्ष/संयुक्त सचिव गृह डॉ ध्रुवपाल सिंह, स्कल्पर के उपाध्यक्ष/उप सचिव नमामि गंगे डॉ अंबरीश कुमार सिंह, स्कल्पर के महासचिव/ अनुसचिव एसएडी डॉ उमेश चंद्र वर्मा, अनु सचिव वित्त पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव, डॉ चांदनी बाला डॉ वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर मानस मुकुल त्रिपाठी विजय कुमार शुक्ला विद्यासागर पाल अमरनाथ गुप्ता अनूप कुमार श्रीवास्तव स्कल्पर के पदाधिकारियों एवं भाषा विभाग के विशेष सचिव कल्लू प्रसाद द्विवेदी सहित गणमान्य सचिवालय कर्मियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है एवं श्रीमती नीरजा कुरील को बधाई दी है।