जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोसाईगंज के गंगागंज स्टेडियम में किया योग
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, स्थानीय जनता, सामाजिक संगठनों और भाजपा नेताओं ने लिया योग शिविर में भाग
योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वस्थ रहने का लिया गया संकल्प
लखनऊ: 21 जून, 2022
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर लखनऊ के गोसाईंगंज क्षेत्र में स्थित गंगागंज स्टेडियम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातः बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, स्थानीय जनता सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने योग शिविर में भाग लिया और योग, आसन व प्रणायाम किया। योग शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। योग प्रोटोकॉल के अनुसार सभी ने एक साथ सभी आसनांे को किया। प्रार्थना के साथ शुरू हुआ योग शिविर का आयोजन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।
जलशक्ति मंत्री ने इस अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डाला और योग शिविर में आए लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। वातावरण को रोगमुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए हवन भी किया गया, जिसमें जलशक्ति मंत्री समेत योग शिविर में भाग लेने आए लोगों ने आहुतियां डाली। योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वस्थ रहने का संकल्प भी लिया।