बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति झांसी की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
झांसी,मण्डल आयुक्त डॉ.अजय शंकर पांडे के संरक्षण में गठित " बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति " की मासिक समीक्षा बैठक राजकीय संग्रहालय में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री आर.आर. सोनी जी के मुख्य आतिथ्य, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. एस के दुबे जी एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति जी के विशिष्ट आतिथ्य तथा मुख्य परियोजना प्रबन्धक श्री आनन्द चौबे जी एवं सचिव प्रो. प्रतीक अग्रवाल जी तथा समिति के सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में हुई।
बैठक में व्यापारी नेता श्री राजीव राय , श्रीमती शालिनी गुरबक्शानी , श्रीमती संगीता गुप्ता , समाजसेवी श्री निलय जैन , श्री रामशंकर भारती , श्री प्रदीप पाण्डेय , श्री श्यामशरण नायक , श्री राजीव नायक , श्री रामेश्वर गिरी, श्री वसीम शेख, श्री अनिरुद्ध रावत आदि ने को समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया गया।