लखनऊ के विभिन्न होटलों, दुकानों एवं विभिन्न खाद्य उत्पादक संस्थानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध छापेमारी की गई
प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के निर्देश पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी लखनऊ ने आज विभिन्न होटलों, दुकानों एवं विभिन्न खाद्य उत्पादक संस्थानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पदार्थों के नमूने लेकर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है, रिपोर्ट आने के पश्चात विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त खाद्य डॉ0 एस0पी0 सिंह ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री गैर-कानूनी रूप से करते हैं और इस प्रकार के किसी भी कार्य के विरुद्ध विधिक कार्रवाई का प्रावधान है।