जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के राजभवन में जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध कवि और प्रसिद्ध साहित्यकार सतीश विमल की दो पुस्तकों का विमोचन किया
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर के राजभवन में जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध कवि और प्रसिद्ध साहित्यकार सतीश विमल की दो पुस्तकों का विमोचन किया। हिंदी में कविता की इन दो पुस्तकों में सतीश विमल द्वारा संपादित और संकलित पिछले तीन दशकों के दौरान लिखी गई चुनिंदा हिंदी कविताओं का संकलन शामिल है, जिसका शीर्षक 'देहात में कविता' है। यह संकलन पिछले तीन दशकों से जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक घृणा, हिंसा और रक्तपात के साहित्यिक प्रतिरोध का प्रतिबिंब है। उपराज्यपाल ने विमल के बेस्टसेलर हिंदी काव्य संग्रह 'खोये हुए पृथ्वी' के दूसरे संस्करण का भी विमोचन किया। इस कविता संग्रह का पहले प्रकाशन के एक साल के भीतर ही छह भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो गया। हाल ही में इसका फारसी में भी अनुवाद किया गया है। श्री मनोज सिन्हा ने सतीश विमल को उनके साहित्यिक योगदान के लिए बधाई दी और विभिन्न विधाओं में उनके हिंदी, कश्मीरी और उर्दू लेखन के कई अनुवादों के माध्यम से भारत और उससे आगे की भाषाओं में स्वीकार किए जाने के लिए बधाई दी। उपराज्यपाल ने विमल को उनके अधिक उत्पादक साहित्यिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।