संत रविदास की तरह आस्था और कर्म से उच्च बने : डॉ लीना मिश्र
बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नग
बालिका विद्यालय में संत रविदास जयंती का आयोजन
संत रविदास का जन्म माघ माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, अतः आज दिनांक 16 फरवरी को उसी तिथि पर संत रविदास के जयंती का आयोजन विद्यालय में ऑनलाइन मोड में किया गया। बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने छात्राओं को संत रविदास के आदर्शों, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी प्रदान की तथा कर्मनिष्ठा और ईमानदारी के मार्ग पर छात्राओं को चलने की शिक्षा दी और उन्हें प्रेरित किया कि संत रविदास के जीवन-मूल्यों और उनके आदर्शों को यदि वे अपने जीवन में उतारे, तो समाज से ऊँच-नीच और बैर-भाव स्वतः समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन्म से नहीं अपने कर्म से उच्च और समाजोपयोगी बनना चाहिए। इसके बाद छात्राओं को संत रविदास के जीवन और उनके विचारों पर आधारित पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया। कक्षा 10 की छात्रा मधु सिंह का पोस्टर सर्वश्रेष्ठ रहा। इसी प्रकार संत रविदास के जीवन एवं विचारों पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 9 की अनन्या प्रथम, कक्षा 9 की एकता द्वितीय, कक्षा 12 की कमलेशा मौर्य तृतीय स्थान पर रही तथा कक्षा 12 की पारुल कनौजिया को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने सभी विजयी और प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी।