मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की



दिनांक : 06 जनवरी, 2022

लखनऊ/अयोध्या : प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की समीक्षा रामजन्मभूमि में स्थापित कन्ट्रोल रूम में की। इससे पूर्व, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने रामलला मंदिर व हनुमान गढ़ी के दर्शन किये तथा राम जन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।
         अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि अयोध्या को विश्व स्तर की सिटी बनाने के उद्देश्य से हमे सभी क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये कार्य करना है। श्रद्धालुओं को सुरक्षा जांच से कोई परेशानी न हों तथा किसी भी प्रकार से हमारी सुरक्षा व्यवस्था में चूक न हो, ऐसी आदर्श सुरक्षा व्यवस्था को लागू करना है। समय-समय पर सुरक्षा की समीक्षा होती रहती है एवं इसकी सुरक्षा की नियमित समीक्षा की जायेगी।
          प्रेस-प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या को विश्व स्तर की सिटी बनाने के लिए बेहतर कार्य करना है तथा इसके विकास के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए, आम पर्यटकों के लिए भी बेहतर काम किये जा रहे है। इसी के क्रम में उनके द्वारा भ्रमण किया गया है तथा समीक्षा की गयी। 
         उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां है तथा कोविड के प्रभाव को देखते हुये उनके द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। इस माह की 20 तारीख तक पात्र व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं लगभग 75 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
        इस अवसर पर मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय सहित केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसी, सम्बन्धित विभागों व एलएनटी के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।  
-----------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?