प्राइम वीडियो यशराज फिल्म्स की 4 बहुप्रतीक्षित बड़ी फिल्मों का एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग डेस्टिनेशन बनेगा
इस नामीगिरामी स्टूडियो के साथ ऐतिहासिक रूप से अपनी गहरी सहभागिता को और पुख्ता करते हुए प्राइम वीडियो यशराज फिल्म्स की अगली चार बड़ी थिएट्रिकल रिलीज- बंटी और बबली 2, पृथ्वीराज, जयेशभाई जोरदार और शमशेरा का इकलौता वर्ल्डवाइड स्ट्रीमिंग डेस्टिनेशन बन गया है।
ये टाइटल थिएटर में लॉन्च होने के ठीक चार हफ्तों बाद दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किए जाएंगे।
प्राइम वीडियो नवीनतम और इक्सक्लूसिव फिल्मों की असीमित स्ट्रीमिंग, टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी, ऐमेज़ॉन ओरिजिनल, ऐमेज़ॉन प्राइम म्यूजिक के माध्यम से सुना जाने वाला विज्ञापन-रहित म्यूजिक, भारत के विशालतम चुनिंदा उत्पादों की निशुल्क एवं तेज डिलिवरी, शीर्ष सौदों तक जल्द पहुंच, प्राइम रीडिंग के माध्यम से असीमित रीडिंग और प्राइम गेमिंग के साथ मोबाइल गेमिंग कॉन्टेंट के दम पर अविश्वसनीय वैल्यू प्रदान करता है। प्राइम मेम्बरशिप लेने पर यह सब उपलब्ध है। प्राइम वीडियो मोबाइल इडीशन की सदस्यता लेकर ग्राहक ऐमेज़ॉन के गुणवत्तापूर्ण कॉन्टेंट वाले विशाल कैटलॉग को भी देख सकते हैं। प्राइम वीडियो मोबाइल इडीशन एक सिंगल-यूजर, मोबाइल-ओनली प्लान है, जो वर्तमान में एयरटेल के प्री-पेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
मुंबई- 28 अक्टूबर, 2021- प्राइम वीडियो इंडिया ने आज भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के साथ एक इक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग डील होने की घोषणा की है। इस डील की बदौलत यह स्टीमिंग सर्विस बड़े पैमाने पर प्रचारित वाईआरएफ की चार आगामी थिएट्रिकल रिलीज का डेस्टिनेशन बन जाएगी। इस डील के तहत प्राइम वीडियो के पास यशराज फिल्म्स बैनर की इन चार बहुप्रतीक्षित फिल्मों के इक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग अधिकार मौजूद होंगे। दर्शकों को घर बैठे सुरक्षित एवं सुविधाजनक ढंग से सर्वश्रेष्ठ फिल्में देखने का निर्बाध अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए प्राइम वीडियो इन टाइटल को उनकी थिएटर में रिलीज के ठीक चार हफ्तों बाद स्ट्रीम करेगा।
इस कॉन्टेंट सूची में विभिन्न श्रेणियों की फिल्में मौजूद हैं- जिनमें सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और डेब्युटांट शरवरी अभिनीत बहुप्रतीक्षित डकैती वाली कॉमेडी ‘बंटी और बबली 2’; रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की मेगा-एक्शन इंटरटेनर ‘शमशेरा’; अक्षय कुमार, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद अभिनीत निर्भीक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘पृथ्वीराज’ तथा एक तगड़ा सोशल मैसेज देने वाली रणवीर सिंह की बिग टिकट फेमिली इंटरटेनर ‘जयेशभाई जोरदार’ शामिल हैं।
प्राइम वीडियो इंडिया के कंट्री हेड गौरव गांधी ने बताया, "प्राइम वीडियो में हम अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा और सबसे अच्छा मनोरंजन प्रस्तुत करने पर गहरा ध्यान दे रहे हैं और यशराज फिल्म्स के साथ हुई यह साझेदारी उस प्रतिबद्धता का सटीक प्रदर्शन है। बीते चार वर्षों के दौरान दर्शकों का घर बैठे उनकी पसंदीदा स्क्रीन पर मनोरंजन करने के लिए हम लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में पेश कर रहे हैं। थिएटर में रिलीज होने के चार हफ्तों बाद आयोजित ये वैश्विक डिजिटल प्रीमियर न केवल हमारे प्राइम मेंबर्स को खुश करेंगे, बल्कि भारत और दुनिया भर में इन बहुप्रतीक्षित फिल्मों की पहुंच और दर्शकों की संख्या बढ़ाने में भी मदद करेंगे। यशराज फिल्म्स को दर्शकों के सामने बेहतरीन सिनेमाई अनुभव परोसने के लिए जाना जाता है और इन फिल्मों के लिए उनके साथ साझेदारी करके हम बेहद रोमांचित हैं।“
यह डील प्राइम वीडियो और यशराज फिल्म्स के बीच लंबे समय से चले आ रहे और लगातार बढ़ते संबंधों को और पुख्ता करती है। प्राइम वीडियो में पहले से ही वाईआरएफ की कई क्लासिक मौजूद हैं। इनमें डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, सिलसिला, चांदनी, दिल तो पागल है जैसी कई फिल्में शामिल हैं। हाल ही में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, वॉर, मर्दानी जैसी फिल्मों के वर्ल्डवाइड डिजिटल प्रीमियर को दर्शकों ने बहुत सराहा और प्यार दिया है।
यशराज फिल्म्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय विधानी ने कहा: “प्राइम वीडियो के रूप में हमें एक ऐसा साथी मिल गया है, जो न केवल दिलचस्प सिनेमाई अनुभव प्रदान करने वाले हमारे विजन को शेयर करता है, बल्कि भारतीय इंटरटेनमेंट इकोसिस्टम की सर्वश्रेष्ठ कहानियों का दुनिया भर में डिस्ट्रीब्यूशन भी करता है। प्राइम वीडियो के साथ इस विशेष स्ट्रीमिंग डील को करके हम बड़े उत्साहित हैं। यह डील हमारे आने वाले टाइटल्स को भौगोलिक क्षेत्रों से बाहर जाने में सक्षम बनाएगी और प्राइम वीडियो की शानदार कॉन्टेंट लाइब्रेरी में भी चार चांद लगा देगी।”
भारत में प्राइम वीडियो के पास अपने दर्शकों को आनंद प्रदान करने के लिए हिंदी फिल्मों का एक बड़ा कैटलॉग मौजूद है। इसके साथ-साथ बॉलीवुड के अधिकांश टॉप प्रोडक्शन हाउस के साथ कॉन्टेंट के लिए टाई-अप भी किया गया है। वीडियो ऑन-डिमांड सेवा अपने दर्शकों को असीमित वीडियो स्ट्रीमिंग प्रदान करती है, जिसमें स्थानीय भाषा की फिल्मों, यू.एस. टीवी शो तथा अन्य कॉन्टेंट का व्यापक चयन शामिल है। प्राइम वीडियो ने ओरिजिनल भारतीय टीवी शो के साथ-साथ नया और खास कॉन्टेंट प्रदान करना जारी रखा है।
वायआरएफ के ये बड़े टाइटल प्राइम वीडियो में मौजूद हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शो एवं फिल्मों के कैटलॉग में शामिल हो जाएंगे। इस कैटलॉग में भारतीय निर्मित ऐमेज़ॉन ओरिजिनल सीरीज- वन माइक स्टैंड, मिर्जापुर सीजन 1 और 2, द फैमिली मैन, मुंबई डायरीज 26/11, ब्रीद: इंटू द शैडोज, बैंडिश बैंडिट्स, पाताल लोक, द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए, सन्स ऑफ़ द स्वॉइल, जयपुर पिंक पैंथर्स, फोर मोर शॉट्स प्लीज शामिल हैं। भारतीय फिल्में, जैसे- सरदार उधम, शेरनी, तूफान, गुलाबो सिताबो, दुर्गामती, छलांग, शकुंतला देवी, पोनमागल वंधल, फ्रेंच बिरयानी, लॉ, सूफियुम सुजातायुम, पेंगुइन, निशब्दम, मारा, वी, सीयू सून, सूराराई पोत्रु, भीम सेन नाला महाराजा, दृश्यम 2, हलाल लव स्टोरी, मिडिल क्लास मेलोडीज, पुदम पुधु कालै, अनपॉज्ड आदि भी इस कैटलॉग का हिस्सा हैं। इसके साथ-साथ एवार्ड-विनिंग एवं