एस0सी0वी0टी0 समेस्टर सिस्टम एवं एनुअल सिस्टम की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षाफल जारी
लखनऊः दिनांक: 25 अक्टूबर, 2021
विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग/अधिशासी निदेशक एस0सी0वी0टी0 श्री हरिकेश चौरसिाया ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एस0सी0वी0टी0 पाठयक्रम आधारित व्यवसायों हेतु माह सितम्बर/अक्टूबर-2021 में सम्पादित करायी गयी एस0सी0वी0टी0 समेस्टर सिस्टम एवं एनुअल सिस्टम की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षाफल राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पोर्टल के माध्यम से जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल
सम्बन्धित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लॉगिन आई0डी0 पर उपलब्ध करा
दिया गया है। साथ ही प्रशिक्षार्थी अपना अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र एस0सी0वी0टी0 पोर्टल ूूूण्ेबअजनचण्पद पर प्रशिक्षार्थी लॉगिन आई0डी0,डिजी लॉकर के लॉगिन आईडी एवं ई-डिस्ट्रीक्ट पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है, कि वे संस्थान लॉगिन आई0डी0 से परीक्षाफल डाउनलोड कर संस्थान के सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें।