मंत्री नंदी की भारत सरकार के नागर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भंेट
लखनऊ: 07 सितम्बर, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक, वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की।
मंत्री नन्दी ने उत्तर प्रदेश में विकसित किये जा रहे एयरपोर्टों के विकास कार्यों के बारे में नगर विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा की। मंत्री नन्दी ने अयोध्या, गोरखपुर, कुशीनगर, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, ललितपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, आजमगढ़, सोनभाद्र, चित्रकूट इत्यादि एयरपोर्टों पर चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा। जिस पर नगर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड्डयन विभाग की तारीफ की।
मंत्री नन्दी ने बताया कि कुशीनगर और मुरादाबाद एयरपोर्ट का जल्द ही शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही ज़ेवर एयरपोर्ट का भी शिलान्यास सम्पूर्ण कार्य किया जायेगा।