बजरंग दल की दो दिवसीय झॉसी विभाग चिन्तन बैठक सम्पन्न


ललितपुर। बजरंग दल की विभाग की दो दिवसीय चिन्तन बैठक सम्पन्न हुई जिसमें झॉसी विभाग के तीन जिले झॉसी महानगर, झॉसी ग्रामीण एवं ललितपुर जनपद के जिला पदाधिकारी व प्रखण्ड पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में कानपुर प्रान्त के प्रान्त सहसंयोजक अवधेश एवं प्रान्त मिलन केन्द्र प्रमुख देवेन्द्र गंगेले एवं झाँसी विभाग संयोजक अखिलेश डीहा उपस्थित रहे.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवल किशोर सोनी ने की एवं कार्यक्रम संचालन ललितपुर जिला संयोजक अभिशेक निरंजन ने किया, प्रान्त सहसंयोजक अवधेश ने कहा कि बजरंग दल द्वारा संगठन को गांव गांव तक पहुँचाना के लिए जिला टोली को प्रखण्डों में समुचित मिलन केन्द्र एवं वलोपासना केन्द्र स्थापित करने होगें एवं अगामी छ: माह में संगठन के विस्तार पर चर्चा की। प्रान्त मिलन केन्द्र प्रमुख देवेन्द्र ने कहा जिला टोली प्रखण्डों में प्रवास करके गांव-गांव तक समिति बनाने का कार्य करें। विभाग संयोजक अखिलेश ने कहा कि जहाँ हिन्दुत्व की विचारधारा होगी वहाँ देशद्रोह व आतंकवाद पनप नही सकता एवं जिले में गौ हत्यारे व देशद्रोही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किये जायेगें इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिशद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सोनी, मंत्री शैलेन्द्र बुन्देला, उपाध्यक्ष भरत रिछारिया, सहमंत्री सूर्यकांत शर्मा, सहमंत्री रामेश्वर मालवीय, कोशाध्यक्ष प्रमोद साहू, झॉसी महानगर जिला संयोजक अभिशेक राजपूत, झाँसी ग्रामीण जिला संयोजक लवलेश पाठक, जिला संयोजक अभिशेक निरंजन, जिला सह संयोजक संजू ग्वाला, जिला मिलन केन्द्र प्रमुख नीलेश तोमर, जिला वलोपासना प्रमुख मौसम सेन, विजय बजरंगी, मेहुल चतुर्वेदी, संजय सेन, प्रशांत सोनी, संजय कबीर, अंशुल झॉ, कमलेश सोनी एवं झाँसी महानगर, झाँसी ग्रामीण एवं ललितपुर जनपद के सभी अपेक्षित पदाधिकारी मौजूद रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?