भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई का विद्युत संयोजन काटा
भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई का विद्युत संयोजन काटा
बिना बिल दिए ही संयोजन काटने परचर्चाओं का बाजार गर्म
जाखलौन (ललितपुर) विगत दिवस सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना के भाई नरेंद्र कुमार का जाखलौन में लगा विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग के जेई की उपस्थिति में लाइनमैन द्वारा काट दिया गया। ज्ञातव्य हो कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के भाई का जाखलौन में फार्म हाउस है। जिस का घरेलू विद्युत कनेक्शन 29 दिसंबर 2020 में हुआ था। जिसका विद्युत संयोजन पुस्तक संख्या 02463 तथा मीटर संख्या 940060 है। जो नरेंद्र कुमार जैन पुत्र कपूर चंद जैन के नाम से है। उक्त फार्म हाउस पर चौकीदार रहता है कि दिनांक 6 सितंबर 2021 को विद्युत विभाग के जेई अपने लाईन मैनो के साथ उनके फार्म हाउस पर पहुंचे और जिला अध्यक्ष के भाई का विद्युत कनेक्शन बिना किसी कारण के और बिना बिल के बकाया होने पर ही काट दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौजूद चौकीदार ने बताया कि यह विद्युत कनेक्शन भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना के भाई नरेंद्र कुमार का है और उनका कोई बिल बकाया भी नहीं है अभी दिसंबर में ही कनेक्शन हुआ था किंतु बिजली विभाग के जेई ने एक न सुनी और बिना कारण के ही विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। मजे की बात तो यह है कि जब सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष के भाई का विद्युत कनेक्शन बिना किसी कारण के बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया तो अब ऐसे में आम लोगों के साथ बिजली विभाग का रवैया क्या होगा यह सोचने वाली बात है। आपको बताते चलें कि कस्बे में ही कई ऐसे वकाएदार हैं जिनका लाखों रुपए बकाया होने पर भी विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाता है जबकि कुछ गरीब तबके के लोगों के चंद्र रुपया बकाया होने पर ही बिजली विभाग द्वारा उनका कनेक्शन काट दिया जाता है। पर यहां तो सत्ताधारी दल के जिला अधक्ष के भाई को ना तो कोई बिजली का बिल दिया गया और ना ही कोई बकायेदारी थी बावजूद इसके उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया गया जो कस्बे सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।