महिला ने लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप
ललितपुर। दुकान से घर का सामान लेकर लौट रहे पुत्र के साथ अश्लील बातें करने एवं विरोध करने पर जानलेवा हमला करते हुये अभद्रता किये जाने का आरोप लगाते हुये कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढ़वार निवासी महिला ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा है। शिकायती पत्र में पीडि़ता ने बताया कि 27 सितम्बर की शाम करीब 7 बजे उसका पुत्र दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने उसे रोक लिए और अश्लील बातें करने लगे। तभी पीछे आते हुये पीडि़ता ने यह सब सुन लिया और अश्लील बातें करने का विरोध किया। इससे क्षुब्ध होकर उक्त लोगों व उनके साथ दो महिलाओं ने दबंगई दिखाते हुये जानलेवा हमला करते हुये कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसके सिर में सात टांके आये। पीडि़ता ने बताया कि अब पीडि़ता काफी अस्वस्थ्य है। बताया कि शोरगुल होने पर मौके पर आये लोगों को देखकर उक्त हमलावर भागते हुये जान से मारने की धमकी दे गये। पीडि़त महिला का आरोप है कि मामले की शिकायत दर्ज कराने जब वह कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने एनसीआर लिखकर मामले को रफा-दफा कर दिया। पीडि़ता ने जानमाल को खतरा बताते हुये उक्त लोगों के खिलाफ सही धाराओं में मामला दर्ज करते हुये उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।