अवैध खदान में नहाने गये दो युवकों की पानी में डूब कर मौत

 अवैध खदान में नहाने गये दो युवकों  की पानी में डूब कर मौत

ललितपुर


थाना कोतवाली सदर मंडी चौकी अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय कि आगे वृद्ध आश्रम के पास बनी खदान में बरसाती पानी में नहाने गए दो युवकों की  खदान में डूबने से मौत हो गई घटना की सूचना साथ में गए युवकों ने दी उनको बचाने गए लोग जब तक वहां पहुंचते वह मृत हो चुके  थे लोगों ने पुलिस को दी और आनन-फानन में कोतवाल जयप्रकाश चौबे मय दल वल के वहां पहुंचकर माहौल को संभाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बादल सहरिया पुत्र रामकिशन ब्लॉक नंबर 11 मकान न. 168 काशीराम कॉलोनी दूसरे युवक का नाम रितिक पुत्र रामदीन  कुशवाहा ब्लॉक नंबर 12  काशीराम कॉलोनी बताया जा रहा है वैसे राजकीय महाविद्यालय क्षेत्र में कई अवैध खदान जो मिट्टी के अवैध खनन के लिए खोदी जा चुकी है और  वहां जगह जगह जानलेवा खदान मौजूद है और पूर्ववर्ती समय से वहाँ अवैध खनन होता आ रहा है जिस कारण वहां दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है उसी कड़ी में यह दुर्घटना हुई है 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?