राष्ट्रीय अन्न दिवस मनाया गया
ललितपुर। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अन्य दिवस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 18 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न बैग में रखकर बांटा गया एवं दीपावली तक यह योजना मुफ्त अनाज की जारी रहेगी। वार्ड नंबर 26 में सरकारी राशन की दुकान पर कई परिवारों का बैग में रखकर खाद्यान्न वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, पार्षद अनुराग जैन शैलू, अजय जैन साइकिल, नगराध्यक्ष मनीष अग्रवाल, रमन सरदार, रूबिया, दीपक पाराशर, नितेश संज्ञा, रवींद्र जैन मुनमुन उपस्थित रहे। आज पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल रहा। ललितपुर में भी प्रत्येक राशन की दुकान पर पंडाल सजा हुआ था।