कमजोर से कमजोर वर्ग तक शासन की नीतियां पहुंचे तथा वंचितों के साथ न्याय हो, यही हमारे प्रदेश की नीति-शिशिर-सूचना निदेशक



  सुरेन्द्र अग्निहोत्री , लखनऊ: दिनांक: 16 अगस्त, 2021
देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, पं0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर मंे आजादी के अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक सूचना, श्री शिशिर द्वारा झण्डारोहण के पश्चात उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा कलर बैण्ड के माध्यम से राष्ट्रगान की भव्य प्रस्तुति दी गयी।


श्री शिशिर ने देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन एवं श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि उनका बलिदान देशवासियों के लिए अमूल्य है। उन्होंने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये उनसे आग्रह किया कि जिन मूल्यों के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिये उन मूल्यों को तन-मन-धन से अंगीकार करना है और उनके सपनों को साकार करना है।
सूचना निदेशक ने कहा कि हमारे देश ने काफी तरक्की की है और भारत का नाम आज विश्व पटल पर अत्यन्त गर्व के साथ लिया जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की रैकिंग भी देश में प्रथम स्थान पर है। कमजोर से कमजोर वर्ग तक शासन की नीतियां पहुंचे तथा वंचितों के साथ न्याय हो, यही हमारे सरकार की नीति है। कोविड वारियर्स को उनके योगदान हेतु सराहना की गयी।



इस अवसर पर विभागीय आडिटोरियम में वर्व डान्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी, जिसे श्री विक्की राज द्वारा कोरियोग्राफ किया गया और एंकरिंग आर0जे0 राहुल द्वारा की गयी।
कार्यक्रम में विभाग के विशेष कार्याधिकारी/संयुक्त निदेशक, श्री हेमंत कुमार सिंह, उप निदेशक, श्री हरिशंकर त्रिपाठी, श्री ओम प्रकाश राय, श्री हंसराज, श्री अंजुम नकवी, श्री दिनेश कुमार सहगल व अन्य अधिकारीगण सहित स्काउट्स एण्ड गाइड्स से स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमिश्नर (गाइड), श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव, स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमिश्नर (स्काउट), श्री राजेन्द्र सिंह हंसपाल, स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर, सुश्री शुभांगी श्रीवास्तव एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, श्री सुरेन्द्र सिंह यादव तथा डिस्ट्रिक्ट आर्गनाइजिंग कमिश्नर (स्काउट) श्री विजय प्रसाद शर्मा सहित सूचना विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?