भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर केन्द्र सरकार के अधीन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा न्यू इण्डिया/75 अभियान शुरू किया जा रहा है
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा प्रदेश के 25 चिन्हित जनपदों में न्यू इण्डिया/75 कैम्पेन चलाई जाएगी
कैम्पेन के प्रथम चरण की शुरूआत 12 अगस्त, 2021 को अर्न्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर की जाएगी
कैम्पेन के तहत प्रत्येक जिले के 03 सरकारी स्कूलों और 03 महाविद्यालयों का चिन्हांकन मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा किया जा रहा है
कैम्पेन 03 विषयों एच.आई.वी., टी.बी. तथा रक्तदान जागरूकता पर केन्द्रत होगी
लखनऊ, 09 अगसत 2021
भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर केन्द्र सरकार के अधीन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा न्यू इण्डिया/75 अभियान शुरू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा प्रदेश के 25 चिन्हित जनपदों में न्यू इण्डिया/75 कैम्पेन चलाई जाएगी। सोसाइटी द्वारा इस सम्बन्ध में सभी 25 जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
कैम्पेन के प्रथम चरण की शुरूआत 12 अगस्त, 2021 को अर्न्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता अपर सचिव व महानिदेशक, नाको, भारत सरकार द्वारा की जानी है। कैम्पेन आयोजन के लिए प्रदेश के 25 जनपद आगरा, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, औरैया, आयोध्या, बलिया, बस्ती, देवरिया, एटा, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, कुशीनगर, मथुरा, मऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रामपुर, सन्तकबीर नगर, सिद्धार्थनगर तथा वाराणसी हैं।
इस संबंध में अपर परियोजना निदेशक, उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी डा0 हीरा लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्पेन के तहत प्रत्येक जिले के 03 सरकारी स्कूलों और 03 महाविद्यालयों का चिन्हांकन मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। कैम्पेन 03 विषयों पर केन्द्रत होगी एच.आई.वी., टी.बी. तथा रक्तदान जागरूकता। कैम्पेन 03 चरणों में आयोजित होगी तथा तीनांे चरणों के अन्तर्गत तीनों विषयों-एच.आई.वी., टी.बी. तथा रक्तदान जागरूकता की गतिविधियॉ की जाएंगी। प्रत्येक चरण में हर एक चिन्हित जिले के एक स्कूल और एक डिग्री कालेज द्वारा जागरूकता गतिविधियॉ कराई जानी है।
अपर परियोजना निदेशक ने बताया कि इस कैम्पेन के आयोजन हेतु आज दिनांक 09 अगस्त को सोसाइटी द्वारा सभी चिन्हित जनपदों के जिला क्षयरोग अधिकारी तथ टी.एस.यू. कार्यक्रम अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक भी की गई, जिसमें सभी को कैम्पेन को सफल बनाने के लिए की जाने वाली कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश मंे एच.आई.वी., टी.बी. तथा रक्तदान जागरूकता हेतु गतिविधियों को समेकित रूप से कराये जाने तथा अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा न्यू इण्डिया/75 एक नवाचार के रूप कराया जा रहा है। एक नये भारत की संकल्पना में हमारे युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे तभी स्वस्थ समाज और विकसित राष्ट्र की परिकल्पना सार्थक होगी। नाको, भारत सरकार द्वारा उक्त कैम्पेन को उत्तर प्रदेश में चलाने की जिम्मेदारी उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्र सोसाइटी को दी गई है।