राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2,846 चयनित सहायक अध्यापकों/प्रवक्ताओं को तैनाती दी जा रही
मुख्यमंत्री कल 12 अगस्त, 2021 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय
के सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं को आॅनलाइन
पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे
यह कार्यक्रम राज्य सरकार के मिशन रोजगार श्रृंखला की एक नई कड़ी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 12 अगस्त, 2021 को यहां राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं को आॅनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री जी प्रतीक स्वरूप कुछ नवचयनित सहायक अध्यापकों/प्रवक्ताओं को अपने कर-कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वे अभ्यर्थियों को सम्बोधित भी करेंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2,846 चयनित सहायक अध्यापकों/प्रवक्ताओं को तैनाती दी जा रही है। इनमें 2,667 सहायक अध्यापक और 179 प्रवक्ता शामिल हैं। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के मिशन रोजगार श्रृंखला की एक नई कड़ी है। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में लगभग साढ़े चार लाख युवाओं को राजकीय सेवाओं में नियोजित किया गया है।