विधि एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक तथा डॉ0 महेन्द्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी
लखनऊः दिनांकः 14 अगस्त, 2021
उत्तर प्रदेश के विधि न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री श्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह तथा राज्य जलशक्ति मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
75वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में मंत्रिमण्डल के इन सदस्यों ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस हमें ज्ञात एवं अज्ञात तमाम शहीदों को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देकर देश को गुलामी से मुक्त कराया।
इन मंत्रियों ने कहा है कि इस अवसर पर हम सब लोग मिलकर देश की एकता, अखण्डता को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लें। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आजादी के जश्न को धूमधाम से मनाएं।