मौलाना कल्बे जवाद नकवी का जम्मू व कश्मीर दौरा सफल रहा, उन्होंने वक्फ बोर्ड के गठन और मुहर्रम के जुलूसों के लिए राज्यपाल से बात की
लखनऊ 26 जुलाई : इमामे जुमा मौलाना सै0 कल्बे जवाद नकवी ने एक बार फिर जम्मू व कश्मीर राज्य का दौरा किया और विभिन्न संगठनों और अंजुमनों के प्रमुख लोगों और राजनीतिक एंव सामाजिक व्यक्तियों से भी मुलाकात की। मौलाना से शिया डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एम.ए. खान, प्रमुख पत्रकार इमदाद सादिक, मुहम्मद अली शुजा, हाजी मंजूर और हाजी अली मुहम्मद सूफी ने मुलाकात की। साथ ही शिया पोलिटिकल पार्टी के प्रमुख जासीम मुज़फ्फर और ज़हूर मेहदी ने भी मुलाकात की। सभी ने मौलाना से मुलाकात मे कहा कि पिछले सत्तर वर्षों में जो यहां नहीं हुआ वह अब आपके प्रयासों से संभव होने जा रहा है। उनहोंने कहा कि अब आपके प्रयास से जम्मू-कश्मीर के शियों और अन्य वर्गों के लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।मौलाना ने कहा कि वर्तमान में लोगों के विकास और समृद्धि के लिये काम शुरू होने जा रहे है ताकि अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर के लोग भी सभी बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
मौलाना सै0 कल्बे जवाद नकवी ने जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट राज्यपाल महामहिम जनाब मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की।बैठक के दौरान मौलाना ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी वजह से जम्मू-कश्मीर में विकास कार्य शुरू हो रहे है। जम्मू-कश्मीर में वक्फ बोर्ड के गठन के प्रयास पर बात करते हुए मौलाना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में वक्फ बोर्ड के गठन से वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यां में सुधार होगा। वर्तमान में, अधिकांश वक्फ संपत्तियों पर नाजायज़ कब्जे हैं और उनकी आय को जनता के विकास पर खर्च नही किया जा रहा है। मौलाना ने राज्यपाल मनोज सिन्हा से जम्मू-कश्मीर में मुहर्रम के जुलूसों के बारे में भी बात की। उन्होंने मौलाना को आश्वासन दिया कि जैसे ही कोरोना समाप्त होगा जम्मू-कश्मीर में मुहर्रम के जुलूस सुरक्षित और पारंपरिक तरीके से निकलवायें जाएगें। मौलाना ने बताया कि राज्यपाल जनाब मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में निर्वाचन क्षेत्रों को दोबारा परिभाषित करने की हमारी मांग को भी मंजूरी दे दी है, जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।