सुश्री प्रांजल सहगल ने इण्टर मीडिएट, आई0एस0सी0ई0 बोर्ड की परीक्षा में 98.75 प्रतिषत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता
उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अनु सचिव, श्री प्रभात सहगल एवं शालिनी सहगल की पुत्री सुश्री प्रांजल सहगल ने इण्टर मीडिएट, आई0एस0सी0ई0 बोर्ड की परीक्षा में 98.75 प्रतिषत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल कर परिवार का सम्मान बढ़ाया। सुश्री प्रांजल सहगल, सिटी मॉण्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम शाखा की छात्रा है।
शक्ति भवन में आज श्री सहगल को उनकी पुत्री की इस उल्लेखनीय सफलता के लिए अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।