रावर स्कूल में किया गया वृक्षारोपण
ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर ललितपुर सेक्टर सेक्टर महावीरपुरा में रावर स्कूल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रॉवर स्कूल में नए वृक्ष लगाए गये। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना रहे। इस वृक्षारोपण में कार्यक्रम जिला संयोजक धर्मेद्र गोस्वामी ने कहा कि आज हम सबको एक एक पेड़ लगाना आवश्यक है जिससे हमारी प्रकृति पर्यावरण बना रहे और सुझाव दिया कि हमें ललितपुर में चल रही एनजीओ से संपर्क कर वृक्ष लगाना सभी से सहयोग प्रदान करें, प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कार्यक्रम नगर संयोजक मज्जू सोनी, नीरज जैन, राहुल, नगर उपाध्यक्ष दीपक सिंघई, राजीव हुण्डैत, भगत सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी धु्रव, चिकित्सा प्रकोष्ठ से डा.दीपक चौबे, चंद्रशेखर दुबे, नगर महामंत्री दीपक पाराशर,नगर मंत्री अभिषेक सोनी, दीपक वैद्य, आशीष हुण्डैत, अजय जैन साइकिल, गब्बर अहिरवार, रामकोटी, संतोष रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।