थाना जखौरा पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में जनपद/थाना क्षेत्र में अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु थाना जखौरा थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु 12 जून 21 को चेकिंग की जा रही थी कि मुखविर खास की सूचना पर उ.नि. महेन्द्र सिंह मय हमराह फोर्स के द्वारा पीएचसी जखौरा के पास कच्चे रास्ते में समय करीब 09.00 बजे दिन में अभियुक्त मनीष पुत्र तोफान सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष नि.ग्राम घिसौली थाना जखौरा जनपद ललितपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्रो इन्जन रजिस्ट्रेशन नं. खरोचा गया है। जो थाना जखौरा के अपराध संख्या 157/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है।