’अनेक दलों के नेता कांग्रेस में सम्मलित’
कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज गाजीपुर जनपद के बसपा के प्रमुख नेता पशु चिकित्सक डॉ रामू राम ने अपने साथियों सहित उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज वर्तमान परिस्थितियों में जिस तरह से देश व प्रदेश के राजनैतिक हालात में जो लोग कंाग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ रहे हैं कंाग्रेस परिवार में उनका स्वागत करता हूॅ, और इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ हमें सभी वर्गो का सहयोग मिला है।
सदस्यता ग्रहण करने वालो में प्रमुख रूप से सर्वश्री संदीप तिवारी, जवाहर लाल बिंद, राजकुमार राजभर, उत्कर्ष कुमार, राज कुमार, आशीष कुमार, दिनेश कुमार, संतोष यादव, प्रकाश पाल, रमेश चैहान सहित गोंडा जनपद के रत्नेश प्रताप प्रमुख है।