कोरोना कफ्र्यू का पालन करें जनपदवासी : एसपी
मुख्यालय पर फायर सर्विस वाहनों से किया गया सेनेटाइजेशन
ललितपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जनपदवासियों को सुरक्षित रखने के लिए जिले की पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह्न कर रही है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के अथक प्रयासों व पुलिस जनपद को पहला फायर टेण्डर वाहन मिला था, जिसे जनपद में अग्निशमन और सेनेटाइजेशन के लिए जनता को समर्पित किया गया। पुलिस महकमे के फायर सर्विस द्वारा प्रतिदिन फायर टेण्डर वाहन से मुख्यालय भर में सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में फायर सर्विस वाहनों द्वारा तुवन मंदिर, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिंचाई विभाग निरीक्षण गृह के पास के स्थल, किसान सेवा केंद्र, सहकारी समिति कार्यालय, वन प्रभागीय निदेशक कार्यालय, जिलाधिकारी आवास, कलेक्ट्रेट भवन, पुलिस लाइन इत्यादि स्थानों पर हाईपो क्लोराइड का छिडक़ाव कराया गया। फायर कर्मियों द्वारा वाहनों के जरिए सार्वजनिक स्थानों पर भी सेनेटाइजेशन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने आह्वान किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 10 मई को सुबह 7 बजे तक पूर्व घोषित कोरोना कफ्र्यू की सीमा को बढ़ाते हुये 17 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से कोरोना कफ्र्यू का पालन करने और घरों में रहते हुये हाथों को बार-बार धोते रहने और मास्क अवश्य लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सावधान रहेंगे तो संक्रमण से बचाव कर सकेंगे। इसलिए सभी सुरक्षित रहें घरों में रहें।